एजाज खान को नहीं मिला एम आई एम से टिकट।
बॉलीवुड सेलिब्रिटी एजाज खान जिन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो डाला था और एम आई एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग की थी और उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था लेकिन अब उन्होंने एक और वीडियो बना कर डाला है जिससे उन्होंने एम आई एम से नाराजगी जताई है और कहा है कि बिल्कुल गलत हुआ है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इलेक्शन होने वाले हैं कुछ ही दिनों बाद इसके लिए सभी पार्टी अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर रही है इसी बीच एमआईएमबी महाराष्ट्र में अभी तक अपने 24 उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर चुकी है जिसमें से एजाज खान का नाम शामिल नहीं है इसे लेकर एजाज खान ने सोशल मीडिया में एक वीडियो बना कर डाला जिसमें उन्होंने कहा कि असद भाई मैं आपसे बहुत गुस्सा हूं मैंने उम्मीद की थी कि आप मुझे टिकट देंगे लेकिन मेरे साथ बहुत गलत हुआ है मुंब्रा के लोगों को एक मजबूत कैंडिडेट की जरूरत थी जो आपने किसी और को तार कर बहुत बड़ी गलती कर दी है उन्होंने एम आई एम को इस बात पर गलत ठहराया उन्होंने गलत कर लिया है।
- तुर्की ने बनाया सबसे बड़ा Military base सोमालिया में।
- Nuclear Weapons:तैयब एर्दोगान ने पहली बार न्यूक्लियर हथियार के बारे में।
- सलमान खान ने शेयर किया Dabangg 3 की शूटिंग की फोटो।
- लियोन पहूंची काठमांडू नेपाल कहा गुजरा बेहतरीन सुबह।
बॉलीवुड सेलिब्रिटी एजाज खान केस वीडियो के बाद अभी तक एम आई एम की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है कि वह एजाज खान को टिकट देंगे या नहीं लेकिन एजाज खान ने भी दावा किया था अपने वीडियो में कि उन्होंने एम आई एम के लोगों से बात की है और एम आई एम के लोग चाहते हैं कि एजाज खान वहां से खड़े हो और सभी लोग ऐसा चाहते हैं लेकिन एम आई एम ने गलत किया है इस जगह से किसी और को टिकट देखें जो बिल्कुल गलत है।
अभी एम आई एम और भी कई लोगों की लिस्ट जारी करने वाली है हो सकता है कि इसमें एजाज खान का नाम आ जाए क्योंकि सभी लोग एजाज खान का समर्थन कर रहे हैं सोशल मीडिया में भी क्यों न टिकट मिलना चाहिए।
Comments
Post a Comment